शनिवार, 6 दिसंबर 2014

प्रश्नावली

प्रश्नावली

FAQ (QUESTION & ANSWERS)

Q.1 CAN I PRACTICE AS A MBBS DOCTOR AFTER TAKING PARA MEDICAL COURSE CERTIFICTE FROM YOUR INSTITUTE?
ANS. NO You can’t Practice like a MBBS Doctor after completing Para medicine course. Para mean extra you can work as assistant of qualified doctor According to Hony. Supreme Court judgment. The paramedical CMS diploma holder can practice as diploma holding basic doctor where is no doctors you can practice as community health server (primary doctor) on the base hon. Supreme Court judgment.  The Inquiry Officer does not harress on practicing on the basis of CMS diploma , because they will fear in himself that a case of deny of supreme court judgement may be file against him , u will show him respectfully the papers of C.M.S. & some related papers which will be given by the institute, to u . If inquiry officer will send us for the verification of your certificates .We will send him verification with all facts by our legal advisers of High Court & Supreme Court. Do’nt worry -serve the distressed humanity with true feeling remembering God,  if feel any problem u can consult on phone 9-11 P.M. & A.M.
प्रश्न – १ ) क्या आपकी संस्था से पैरामेडिकल में प्रमाण पत्र प्राप्त कर हम MBBS डॉक्टर की तरह प्रैक्टिस कर सकते है ? 
उत्तर – नहीं , आप पैरामेडिकल कोर्स के प्रमाण पत्रों से  MBBS डॉक्टर की तरह प्रैक्टिस नहीं  कर सकते है , पैरा माने “अतिरिक्त ” अर्थात आप सहायक के रूप में काम कर सकते है , माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार CMS डिप्लोमा धारी चिक्तिसक प्राथमिक चिकित्सक के रूप में चिकित्सा  कार्य कर सकते है , अपने मरीजो को मेडिकल प्रमाण पत्र दे सकते है – सुप्रीम कोर्ट का निर्णय होने से कोई अधिकारी महोदय परेशान नहीं करते है क्योंकि परेशान करने पर उनके विरूद्ध सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का केस लग सकता है , तुम्हे केवल संस्था द्वारा दिए गये प्रमाण पत्रों के साथ कुछ प्रपत्र अलग संस्था  सेऔर  दिए जाते है , जिन्हें सम्मान पूर्वक अधिकारी महोदय को दिखाना होता है – यदि अधिकारी महोदय हमारी संस्था से कोई जाँच आख्या / वेरिफिकेशन मांगते है तो उन्हें अपने हाई कोर्ट / सुप्रीम कोर्ट के लीगल एडवाइजरतथा इस संस्था  की ओर  से सत्यापन भेज दिया जाता है।  अत: बिना किसी भय के भगवान् को याद करते हुए सच्ची सेवा भावना के साथ पीड़ित मानवता की सेवा करे और यदि कोई भ्रमात्मक तथ्य हो तो प्रात : रात्रि – 9-11 P.M. & A.M. संपर्क कर सकते है 

Q.2 Can I write the word “DOCTOR” with my name after completing Para medical course/or alternative medical course? 
ANS. No you can?t affix the doctor word with your name. After completing paramedical course. You can write word doctor or alternative doctor with your name after completing naturopathy, yoga and alternative courses.


Q.3 Can I get employment in private or govt. sector after completing the course?

ANS. IT is depending upon the employing govt or private institute or organization as their requirement on the basis of these certificates if any employing institute or originations give you job and ask us for verification of your certificate. Our organization will send them verification of your training certificates. These certificates will be proof of your qualification in the related subject.

Q.4 What is alternative medicines or alternative medical systems? 
ANS. The medicines or the system, which are used to make healthy person or to remove diseases, except allopathic system. Known as alternative medicine or alternative systems. In some 5 to 6 countries the govt board /council is constituted as In India the first part alternative systems as Ayurved homoeopathy, unani & siddha, naturopathy & yoga are recognised by Govt. In second part acupresure, acupunture, herbal medical, home remedies, electrohompathy sun there meditation massage yoga & naturopathy etc under private sector. In third part naturopathy & yoga run by both.
_____________________________________________________________________________
Qustion- 5 :  What is RMP Registration Define It ?
Answer : The Meaning of RMP is Registered Medical Practitioner in INDIA, Initially RMP Certificate were issued by The Govt. on Experience base for Allopathic/Ayurvedic General Practice. Later on it had been closed due to opposition of training holder Doctors since a long it is Closed till today. 
  So the RMP Registration are issued By this Organization or the institutes which are Registered By The Govt. It is a Metter of consideration of the Govt. that more then 50-60 Lacks RMP Doctors are providing their Primary Health Care Services in rural ,urban and also in city areas .These Doctors are not allowed Freely to Practice Nor Strongly Prohibited . There is no rule to give training to these Doctors By Govt. It is Under Planning As The Letter No. 110/8/4/77MPT/ME(P)1979 & No. 46/70MPT of Govt. of INDIA. According to the News of Leading News Paper’s Daily Amar Ujala & Dainik JagranNow The Govt. being prepared to imparting training & issuing Registration of Experience Holding Doctors. So, our Organisation is issuing RMP Registration On Merit base For Taking Registration form the Govt. This RMP Certificate Will be a Proof of the duration of Practice of a practitioner or Doctor At the time of Being Registration by Govt. So any experience Doctor/Practitioner/Eager Professional can take RMP registration certificate from this organisation. The organistion will safe gaurd to the RMP doctors as he will bind the ruleso of the Council  the Govt. The RMP Certificate will be issued By the Enrolment Council of the registered Medical practitiner an unit of The Moved IOSMS University Reg. by Govt . 
_____________________________________________________________________________
                                                                                  -: SOME SPECIAL QUESTIONS :- 
WARNING :-  DEAR DOCTORS , AT THIS TIME THERE ARE SEVERAL NEW INSTITUTE ARE OPENING IN THE FIELD OF ALTERNATIVE , NATUROPATHY & THE PRIMARY HEALTH CARE ,  WHO DOES NOT GIVE PROPER AND TRUE INFORMATION ABOUT COURSES , REGISTRATION & THEIR INSTITUTE’S RECOGNITION i.e. THE EXPERINCED DOCTORS OR STUDENTS TAKES ADMISSION IN THE  COURSE OR TAKE REGISTRATION . ON BEING ENQUIRY THE CERTIFICATES FOUND FALSE & THE INSTITUTE OFFICE FOUND CLOSED AND CERTIFICATE HOLDER DOCTOR PROVE FALSE IN HIMSELF SO BE -WARE AND CAREFUL —– BFFORE TAKING CERTIFICATES FROM ANY INSTITUTE ASK ATLEAST 4 QUESTIONS .
1 ) ARE YOUR INSTITUTE IS WORKING MORE THAN 10 YEARS – AGO . HAVE U ALL RECORDS – ON BEING ENQUIRY BY C.M.O. , DRUG INSPECTOR /POLICE / MEDIA OR ANY RELATED EXCECUTIVE – WILL U GIVE /SEND VERIFICATION ?
2) CAN I SHOW YOUR CERTIFICATES TO THE C.M.O. / DRUG INSPECTOR /POLICE / MEDIAEtc. BEFORE START PRACTICE ?
3 ) WILL U SHOW YOUR OFFICE ADDRESS  / IN YOUR CERTIFICATE
4) WILL U  SHOW REGISTRATION NO. / ACT NUMBER   WHICH IS ALLOTTED BY U BY GOVERNMENT
IF ANY INSTITUTE GIVE ANSWER IN YES.. U CAN TAKE CERTIFICATES WITHOUT HESITATION , BUT BEFORE TAKING CERTIFICATES — U WILL  SEE THE SPECIMEN OF THE CERTIFICATE  .
5 ) CAN I RECEIVE REGISTRATION CERTIFICATE FROM C.M.O. OFFICE OF OUR DISTRICT ON BEHALF OF CERTIFICATES ISSUED BY U .? 

सी0 एम0 ओ0 रजिस्ट्रेशन

सी0 एम0 ओ0 रजिस्ट्रेशन

img583 img582 img584प्रश्न १ – आर 0 एम 0 पी 0 / CMS / अल्टरनेटिव / नेचुरोपैथी-  के प्रमाण पत्रों से क्या CMO ऑफिस में रजिस्ट्रेशन हो सकता है ?
उत्तर – जी नहीं , CMO ऑफिस के पास जो शाशन ने रजिस्ट्रेशन करने हेतु वर्ष 2002 में आदेश पत्र भेजा था उसके अनुसार CMO ऑफिस में रजिस्ट्रेशन केवल उन्ही डॉक्टर्स का होगा जिन्होंने CPMT परीक्षा पास करके साढ़े पांच साल का रेगुलर ट्रेनिंग कोर्स किया है तथा 10 से 60 लाख रुपए तक खर्च किये हैं।  जैसे – MBBS , BAMS  – (आयुर्वेदिक डॉक्टर ) आदि आदि अन्य किसी चिकित्सक का रजिस्ट्रेशन करने का अधिकार उनके पास नहीं है , CMO महोदय चिकित्सा कर रहे डॉक्टर्स की जांच कर सकते हैं , डॉक्टर्स के प्रमाण पत्रों की रिपोर्ट शाशन को भेज सकते हैं , या सही प्रमाण पत्र न होने पर पुलिस में यफ 0 आई 0 आर0 करा सकते हैं।
वर्ष 2003 में शाशन ने नेचुरोपैथी और योगा सिस्टम को मान्यता प्रदान की है।  अत : जिन चिकत्सकों ने नेचुरोपैथी या योगा में कोई कोर्स सरकार से या सरकार द्वारा विधिमान्य रजिस्टर्ड संस्था द्वारा कोई डिप्लोमा , या डिग्री कोर्स पूरा किया है और नेचुरोपैथी योगा में में प्रैक्टिस करने हेतु CMO ऑफिस में आवेदन किया है तथा सभी तथ्यों सहित अपने को सही ढंग से प्रस्तुत किया है तो माननीय CMO महोदय अपने स्व:विवेका अनुसार रजिस्ट्रेशन कर भी सकते हैं।  हमारी संस्था से N.D. , D.N.S. , B.A.M.S. (Nat)   आदि डिप्लोमा कोर्स पास चिकित्सकों को  रजिस्ट्रेशन कई जिलों के माननीय CMO महोदय ने प्रदान किये हैं।  इनमे से कुछ प्रमुख जिले हैं – बाराबंकी , गोरखपुर , प्रतापगढ़ , झाँसी , फैजाबाद , संत कबीर नगर , आदि आदि।
अत : आप भी हमारी संस्था से नेचुरोपैथी या योगा में D.N.S. , B.A.M.S. (Nat) आदि आदि डिप्लोमा कोर्स करके CMO ऑफिस में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।  यदि CMO महोदय के यहाँ से हमारे यहाँ कोई इन्क्वारी आप के संभंध में आती है तो हमारी संस्था द्वारा आप के जिले के CMO महोदय को वेरिफिकेशन भेज दिया जायेगा – CMO ऑफिस में रजिस्ट्रेशन कराने हेतु आवेदन किस प्रकार से करना है कोर्स करने के बाद आप को बता दिया जायेगा जिससे रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने में आपको  किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो।
नीचे 2 जिलों के CMO कार्यालय  द्वारा दिये गए रजिस्ट्रेशन की फोटो कॉपी यहाँ डाल रहें हैं।  जिसे देखकर आप संतुष्ट हो सकते हैं


C.M.S.  कोर्स के प्रमाण पत्र जारी करने के तथा संस्था से सम्बंधित प्रपत्रों  के सत्यापन के सम्बन्ध में    -
इस सम्बन्ध मे सहारनपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने cms  कोर्स और संस्था के सत्यापन के सम्बन्ध मे जानकारी मांगी है संस्था द्वारा cmo  महोदय को निम्न जानकारी प्रेषित कर दी गयी है तथा इसकी एक एक प्रति

1-  माननीय श्री नरेंद्र  मोदी  प्रधानमंत्री                5- परिवार कल्याण मंत्रालय लखनऊ
2- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ,स्वास्थ्य मंत्रालय          6- भारतीय  चिकित्सा परिषद  उत्तर प्रदेश
3- स्टेट मेडिकल फैकल्टी उत्तर प्रदेश                    7-   समस्त जिलो के मुख्य चिकित्सा अधिकारी
4- चिकित्सा मंत्रालय लखनऊ                       8- शिवम इन्सीट्यूट ऑफ  मेडिकल & हेल्थ साइंस नागल सहारनपुर
को भेज  दी गयी है। हमारी संस्था के लीगल एडवाइजर श्री एम० रंजन०एडवोकेट हाई कोर्ट, ने सहारनपुर जिले के cmo  महोदय से जन सूचना अधिकार   अधिनियम 2005 के तहत पूँछा  है कि माननीय  सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध आप द्वारा या आपके कार्यालय द्वारा क्या ऐसा कोई आदेश पारित किया गया है जिसमे cms डिप्लोमा धारी चिकित्स्को को प्राथमिक चिकित्सा सेवा के लिए रोका गया है यदि हा तो सही सूचना के साथ ऑडर की प्रतिलिपि निर्धारित अवधि मे उपलब्ध कराने  का कष्ट करे -क्यों की माननीय  सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक निर्णय मे कहा  है कि cms  डिप्लोमा धारी चिकित्सक संक्रामक रोगो सहित सभी रोगो का उपचार कर सकते है अपने मरीजों को मेडिकल प्रमाण पत्र दे सकते है —-अभी तक इस सम्बन्ध मे cmo महोदय द्वारा हमे कोई सूचना प्राप्त नही हुई है। –इसी प्रकार हर जिले के माननीय cmo  महोदय को लिखा जा रहा है –

प्रेषक-
एस0 के0 तिवारी (एडवोकेट)
C/O एम रंजन एडवोकेट एंड एसोसिएट्स हाईकोर्ट
लीगल एडवाइजर- इंडियन कॉउंसिल ऑफ़ मेडिको टेक्नीकल्स एंड हेल्थ केयर
एच -1099 सत्यम विहार  कल्यानपुर,
कानपुर 208017 (उत्तर प्रदेश)

सेवा में,                                                                                          दिंनाक :-21/10/2014
श्रीमान मुख्य चिकित्सा अधिकारी  ,                                             पत्रांक :-  OCT/GOVT./ENQ./CMO/271/2014
जिला-सहारनपुर 
उत्तर प्रदेश 
विषय- C.M.S.E.D  कोर्स के प्रमाण पत्र जारी करने के तथा संस्था सेसम्बंधित प्रपत्रों  के सम्बन्ध में    –
माननीय महोदय  ,
आप द्वारा प्रेषित पत्र -पत्रांक :मुख्य चिकित्सा अधिकारी /सत्यापन /2014 /1134 – दिंनाक 9/अक्टूबर  /2014 – हमारी  संस्था से मान्य  परीक्षा केंद्र – शिवम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एंड हेल्थ साइंस  के संचालक डॉ0 राजेश शर्मा के माध्यम से दिंनाक १७ /१० /२०१४ –  को प्राप्त हुआ है । बहुत- बहुत धन्यवाद  ।
कृपया जांच के सम्बन्ध में निम्न तथ्यों का अवलोकन करे –
(1)यह कि संस्था इंडियन कॉउंसिल ऑफ़ मेडिको टेक्निकY एंड हेल्थ केयर”, जन स्वास्थ्य शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित है  जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सोसाइटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम 21,1860 – के अंतर्गत रजिस्टर्ड तथा भारत सरकार के ट्रस्ट रजिस्ट्रेशन अधिनियम १८८२ के अंतर्गत – साईं मंदिर चैरिटेबल मिशन ट्रस्ट द्वारा संरक्षित है। तथा वर्ष 1987  से वैकल्पिक चिकित्सा और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा के  क्षेत्र में ही कार्य कर रही है, तथा विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों में प्रचार एवं प्रसार प्रशिक्षण देने हेतु विधि मान्य इकाई है । देखें संलग्नक:- 1-3.
(2) यह कि हमारे मुवक्किल डॉ0 नरेश मिश्रा जो जन स्वास्थ्य शिक्षण संस्थान के अध्य्क्ष हैं और संस्था द्वारा संचालित इंडियन कॉउंसिल ऑफ़ मेडिको टेक्नीकल्स एंड हेल्थ केयर के डायरेक्टर हैं संस्था का पूर्व में कार्यालय जी0 टी0 रोड , चौबेपुर- कानपुर – 209203 (देहात) उत्तर प्रदेश में था जो सरकारी अभिलेखों में दर्ज है ,  वर्तमान  में कार्यालय  का पता – एच 1099 सत्यम विहार कल्यानपुर कानपुर 208017 उत्तर प्रदेश है ।

(3) यह कि संस्था अपने उद्देश्य – विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों में प्रचार प्रसारकरना एवं प्रशिक्षण देना – के अंतर्गत- वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों यथा योगा, नेचुरोपैथी और प्राथमिक चिकित्सा सेवा के लिए- विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के लिए मान्य औषधियों में केवल अनुभवी चिकित्सकों – इच्छुक अभ्यर्थियों को नामित  कर प्रशिक्षण देने का कार्य पूर्ण करती हैं।
(4) यह कि- इच्छुक अभ्यर्थियों को प्राथमिक चिकित्सा और वैकल्पिक चिकित्सा में प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त ही डिप्लोमा के रूप में प्रमाण पत्र / सर्टिफिकेट निर्गत किये जाते हैं, तथा कोर्स उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को संस्था से सम्ब)  प्रशिक्षण केन्द्रो में प्रत्यक्ष कर्माभ्यास कराया जाता है ,  और प्राथमिक चिकित्सा के लिए  संगठन में सदस्य के रूप निबंधित किया जाता है। जब तक कि सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जाती है ।
(5) यह कि इच्छुक अभ्यर्थियों से तात्पर्य है कि अभ्यर्थी को वैकल्पिक चिकित्सा / सी0.एम0.एस0./सी0.एम0.एस0.ई0.डी0.                                                                          आदि के  कोर्सेज तथा संस्था की मान्यता सम्बन्धी सभी सत्य और सही जानकारी प्रॉस्पेक्टस से तथा मौखिक रूप से दे दी जाती है  इसके बादभी यदि अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए सहमत होता है तब उसे प्राथमिक चिकित्सा और वैकल्पिकचिकित्सा में प्रशिक्षण कार्य  पूर्ण कराया जाता है. और इस तथ्य का प्रमाण पत्रों में भी स्प’V उल्लेख  किया जाता है।
(6) यह कि संस्था द्वारा सरकारी मान्यता सम्बन्धी  किसी प्रकार का कोई झूठा दावा  नहीं किया जाता है और न ही किसी ऐसे कोर्सेस का संचालन किया जाता  है जिनका  संचालन सरकार द्वारा किया जाता है जैसे एलोपैथी में एम0.बी0.बी0.एस0. आयुर्वेद में बी0 ए0 एम0 एस0 आदि तथा कोई ऐसा विज्ञापन भी नहीं दिया जाता है जिससे जनमानस में भ्रामक सन्देश जाये।
(7) यह कि हमारी संस्था- मेडिकल कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया एक्ट 1956 का उल्लंघन करने की पक्षधर नहीं है न हीं संस्था उल्लंघन करती है न भविष्य में करेगी । तथा संस्था किसी अन्य संस्था, व्यक्ति या संगठन को उल्लंघन करने का न तो प्रोत्साहन देती है और न ही समर्थन करती है – संस्था केवल वैकल्पिक चिकित्सा एवं प्राथमिक चिकित्सा के क्षेत्र में ही कार्य करती है ।
(8) यह  कि संस्था अपने मौलिक अधिकारों के अंतर्गत प्राथमिक चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यरत अनुभवी चिकित्सकों , स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा सी एम एस डिप्लोमा धारी चिकित्सकों का रजिस्ट्रेशन करतh है जो संस्था के संगठन के सदस्य के रूप में नामित होते है और संस्था द्वारा , इनको – इनके मौलिक अधिकारों के लिए संरक्षण दिया जाता है और यदि कोई सी0एम0एस0 डिप्लोमाधारी प्राथमिक चिकित्सक अपनी लिमिटेशन के बाहर कार्य करता है तो उसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार है संस्था उसके लिए उत्तरदायी नहीं है
(9) यह कि संस्था द्वारा किया गया रजिस्ट्रेशन सरकारी रजिस्ट्रेशन नहीं होता है और न ही मेडिकल कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया के रजिस्ट्रेशन की तरह सरकारी मान्यता नहीं रखता है तथा किसी को भी चिकित्सा कार्य करने का अधिकार भी नहीं प्रदान करता है सूP; हो कि सी0 एम0 एस0 डिप्लोमाधारी चिकित्सकों को चिकित्सा कार्य का अधिकार माननीय सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया ने दिया है जो सभी संस्थाओं संगठन, व्यक्ति , समाज , राज्य सरकारों तथा केंद्र सरकार – सभी के लिए सम्मानीय है अनुकरणीय है।
(10) यह कि प्राथमिक चिकित्सा सेवा के लिए मेडिकल कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया (M.C.I)/और भारतीय चिकित्सा परिषद में रजिस्ट्रेशन नहीं होता है क्यों कि प्राथमिक चिकित्सा  सेवा के  लिए सरकारी रजिस्ट्रेशन का प्राविधान नहीं है । ऐसे चिकित्सकों dk सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जाना है पूर्व में भी सरकार द्वारा सरकारी रजिस्ट्रेशन जारी किये गए थे . जब सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन जारी किया जायेंगे, तब हमारी संस्था ऐसे रजिस्टर्ड प्राथमिक चिकित्सकों को सरकारी रजिस्ट्रेशन दिलाने में सहायता व मार्गदर्शन करेगी ।
(11) यह कि हमारी संस्था झोलाछाप डॉक्टरों की पक्षधर नहीं है किन्तु जनसँख्या (1 अरब 25 करोड़ से ऊपर) और योग्य चिकित्सकों की कमी (लगभग 8 लाख) के अनुपात को देखते हुए 5 -10 वर्ष के अनुभवी चिकित्सकों को उनके ज्ञान में सुधार लाने हेतु प्रशिक्षित करने का कार्य कर – हमारी संस्था द्वारा उन्हें प्राथमिक चिकित्सा सेवा  के लिए योग्य बनाया जाता है यद्यपि यह कार्य सरकार द्वारा किया जाना चाहिये। और सरकार द्वारा विचाराधीन भी है।  देखें संलग्नक: – 6.
(12) यह कि संस्था समय समय पर शासन / प्रशाशन से इस बात की मांग करती है/ करती रही है कि अनुभवी चिकित्सको को सरकारी संरक्षण देकर प्रशिक्षित किया जाये – वर्त्तमान में -केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री माननीय डॉ हर्ष वर्धन द्वारा इस तरह के कदम उठाये गए हैं। देखें संलग्नक:-7.
(13) यह कि माननीय उच्च न्यायालय की अवमानना याचिका स० 820 ऑफ़ 2004 के निर्देश. के सम्मान व समयबद्ध अनुपालन के सम्बन्ध में – संस्था द्वारा माननीय प्रमुख सचिव - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश लखनऊ को संस्था का प्रतिवेदन पत्र दो प्रतियों में अपने हाई कोर्ट के लीगल एडवाइजर से प्रमाणित करा कर दिंनाक 22-04-2014 को भेजा जा चुका है। तथा उसकी एक एक प्रति सी0एम0ओ0 कार्यालय को भेजी गयी थी। तथा एक एक प्रति मुख्य न्यायाधीश तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी गयी थी । देखें संलग्नक:-4 , 5.
(14) यह कि आज के विकसित समय में कोई सी0 एम0 एस0 डिप्लोमा धारक प्राथमिक चिकित्सक जमीन पर – टाट ,बोरा बिछाकर प्राथमिक चिकित्सा की सेवाएं नहीं देगा और न ही गली – गली घूम घूम कर बोलेगा कि प्राथमिक चिकित्सा की सेवाएं ले लो , कम से कम एक कमरे में एक कुर्सी एक मेज, दो बेंच और एक दो छोटे तखत डालकर बैठेगा A ,sls lh0,e0,l0 fMIyksek gksYMj izkFkfed चिकित्सक dks >ksyk Nki MkDVj dg dj mls viekfur djuk U;k; lxar ugh gSA D;kss कि ;kstuk vk;ksx dh अध्यक्षा Jh erh gkfenk csxe vkSj ekuuh; lqizhe dksVZ us bUgs >ksyk Nki MkDVj u ekudj cfYd fMIyksek gksYMj क्वालीफाइड izkFkfed चिकित्सक ekuk gSA
(15) यह कि हमारी संस्था ऐसे सभी सी0एम0एस0 डिप्लोमाधारी प्राथमिक चिकित्सको की आजीविका और सम्मान की रक्षा करने के लिए तथा उन्हें न्याय दिलाने हेतु एवं उनके लिए क़ानूनी संघर्ष करने के कटिबद्ध है समर्पित है
(16) यहकि सी0एम0एस0 धारक प्राथमिक चिकित्सक को प्रताड़ित करना या उन पर फ़र्ज़ी डॉक्टर का अभियोग लगाना उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन , मानहानि और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की अवहेलना करना तथा अवमानना (कंटेम्प्ट ऑफ़ कोर्ट) है इस  तथ्य पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है
(17) यह कि फ़र्ज़ी डॉक्टर वह डॉक्टर है – जो नाम के साथ बोर्ड पर एम0बी0बी0एस या बी0ए0एम0एस लिखता है और कोई डिग्री कोर्स पास नहीं है। या जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी के प्रमाण पत्र दिखाता है और वे प्रमाण पत्र सम्बंधित कॉलेज या यूनिवर्सिटी में रिकार्डेड नहीं है।
(18) यह कि इसी प्रकार झोलाछाप डॉक्टर वह डॉक्टर है जो कक्षा 5- 8 या 10 भी पास नहीं है और न ही कही से कोई डिप्लोमा या प्रशिक्षण लिया  है और क्लिनिक खोल कर उपचार कर रहा है ऐसे चिकित्सकों पर कार्यवाही करना सर्वथा उचित है और इसे रोका जाना चाहिए
(19) यह कि सी0एम0एस0 डिप्लोमा धारी प्राथमिक चिकित्सक और डिग्रीधारी एम0बी0बी0एस डॉक्टर्स में प्रमुख अंतर यह है कि एम0बी0बी0एस डॉक्टर – सर्जरी करता है , रेडिएशन थेरेपी करता है , ब्लड ट्रांस फ्यूजन करता है , आई0सी0यू0 /वेंटीलेटर अटेंड करता  है ,  वेलफिनिश्ड क्लीनिक /हॉस्पिटल खोलता है *  जब कि सी0एम0एस0 डिप्लोमाधारक ऐसा कुछ भी नहीं कर सकता है ।वह केवल जुखाम, बुखार,खांसी आदि सामkन्य बhमारियो का प्राथमिक उपचार वि”o स्वास्थय संगठन द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के लिए मान्य दवाओं से करता है। औरयदि कोई सी0एम0एस0 डिप्लोमाधारी चिकित्सक अपनी लिमिटेशन के बाहर कार्य करता है तो उसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार है संस्था उसके लिए उत्तरदायी नहीं है
(20) यह कि इससे पूर्व भी कई जिलो के माननीय वरिष्ट पुलिस अधिकारी जैसे सुल्तानपुर पत्रांक स0 रल 711491-8749/410 Date 4-03-2005 बंगलोर REF CIMS NO 360/09/27/10/2007)  फ़िरोज़ाबाद ज़िले के माननीय सेशन जज पत्रांक स0 (र -२१८९/15.09.2011)- Case of  ३१/३ Pet No .1699/०९ तथा कई ज़िलों के माननीय C.M.O महोदय द्वारा संस्था के अभिलेखों या संस्था द्वारा जारी प्रमाण पत्रों के सम्बन्ध में जांच आंख्या मांगी जा चुकी है तथा उसकी प्रति भारतीय चिकित्सा परिषद  ७ लाल बाग़ लखनऊ उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य सेवाएं एवं उत्तर प्रदेश  स्टटे मेडिकल फैकल्टी को प्रति भेजने के लिए लिखा गया था जिनमे से प्रमुख है सी0 एम0 ओ0 विजनौर पत्रांक संख्या –  क्यू0 सी0 – 2001/4306 ) , सी0 एम0 ओ0 ग़ाज़ीपुर (पत्रांक स0 मो चि/सत्यापन 2004-05/2978/20/08/2004) , सी0 एम0 ओ0 गोंडा (पत्रांक स0 शिक्षा जाँच 09-96/2-7/10/2009),  सी0 एम0 ओ0 कन्नौज  (पत्रांक स0 मु0 चि0 अ0/सत्यापन 2011/1299/9-9-2011)  आदि आदि । पूर्व में  भी 1987 से जहाँ जहाँ से जांच आंख्या मांगी गयी , संस्था द्वारा सही सही सत्य जानकारी प्रमाणित प्रपत्रों सहित अपने हाई कोर्ट के लीगल एडवाइजर से प्रमाणित कराकर भेजी जा चुकी है।इसी प्रकार संस्था से प्रशिक्षित नैचुरोपैथिक चिकित्सकों का १५-२० जिलों के माननीय सी0 एम0 ओ0 महोदय ने अपने यहाँ से रजिस्ट्रेशन  प्रमाण पत्र जारी किये हैं। जिनमे  से प्रमुख है गोरखपुर , इलाहाबाद , मिर्ज़ापुर, संतकबीरनगर , झाँसी ,  सीतापुर , प्रतापगढ़ आदि आदि –

(21) यह कि  उपरोक्त में या संस्था के सम्बन्ध में अन्य कोई जानकारी चाहते हैं तो निसंकोच लिखे तथा आप अपना मार्गदर्शन , सुझाव , विचार हमे अवश्य भेजें। जिससे देश की गरीब जनता एवं पीड़ित मानवता को प्राथमिक चिकित्सा की सुविधाएँ और बेहतर ढंग से मिल सके ।  आपके सुझावों ,  विचारों और मार्गदर्शन को अपना कर सरकार का सहयोग लेते हुए, संस्था के कार्यक्रमों को कुछ और अच्छे ढंग से प्रतिपादित / क्रियान्वित कर सकें।
आदर सहित ।


शुभेक्क्षु :-
एस  के तिवारी (एडवोकेट)

लेटर्स देखे

नोट - सम्पूर्ण जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट के सभी पृष्ठ देंखे हमारी वेबसाइट है - WWW.SAIMISSION.ORG 
 FOR ALL INFORMATION & ENQUIRY-  PLEASE SEE  ALL PAGES OF OUR  WEBSITE. OUR WEBSITE IS - WWW.SAIMISSION.ORG
MO- 09336850868 , 09336104146 , 05122574685

नेचुरोपैथी कोर्सेज

नेचुरोपैथी कोर्सेज

         INDIAN MEDICAL BOARD NATUROPATHIC SYSTEM

  
                                                               ON LINE APPLICATION – 
                            इस आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल ले और  भरकर रजिस्टर्ड डाक से या ईमेल से भेजे -

                APPLICATION FORM – FOR COURSE / REGISTRATION

                                                            कोर्स व रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन पत्र
(OR TAKE PRINT OUT OF THIS APPLICATION FORM , FILL IT & SEND US BY COURIER / POST / E-MAIL)
TO, THE REGISTRAR,    सेवा में , रजिस्ट्रार महोदय
I HAVE READ ALL RULES / REGULATIONS RECOGNISATION AND ALSO  SEE THE WEBSITE. I M FULLY CONVINCED AND AGREE WITH IT. I AM SENDING MY DOCUMENTS BY REGD. POST / COURIER/ E-MAIL Etc.
मैंने मान्यता सम्बन्धी सभी जानकारी प्राप्त कर ली है तथा नियमावली को पूरा पढ़  लिया है , सम्पूर्ण वेबसाइट देख ली है तथा मै इससे पूर्णतया सहमत हूँ , हमारे बारे में संछिप्त जानकारी निम्न प्रकार है-

                               MY PARTICULARS ARE GIVEN BELOW:-

MY NAME – मेरा नाम  ……………………………………………………………………………………………………………………………….
FATHER’S NAME – पिता जी नाम ……………………………………………………………………………………………………………..
ADDRESS (PERMANENT)  – स्थाई पता ………………………………………………………………………………………………….
………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
LOCAL – लोकल पता ……………………………………………………………………………………………………………………………………………….
………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
………………………… M.No- मोबाइल न 0 …………………………………………………………..
EMAIL- (IF IS)…ईमेल (यदि हो तो )………………………………………………………………….WEBSITE (IF IS)वेबसाइट( यदि हो तो) ……………………………………………….
WRITE OR CLICK THE NAME OF CERTIFICATE / COURSE/ WHICH U WANT.. नीचे लिखे जिस कोर्स में प्रवेश चाहते है या रजिस्ट्रेशन चाहते है सही का निशान लगा दे-
A 1 . D.N.S – 1 YEAR COURSE FEE -TOTAL 25,000 /-
A-2. N.D.(Diploma) –   1 YEAR COURSE FEE TOTAL 25,000 /-
B-1 . CMS (Naturopathy) – 2 YEARS FEE –  TOTAL 45,000 /-
B- 2. D.N.Y.S. – 2 YEARS. FEE – TOTAL 45,000 /-
C– B.A.M.S (Nat) – 4 YEARS.  FEE –    TOTAL 80,000



NOTE :- IN ANNUAL REGISTRATION THE RENEWAL FEES Rs. 1050/- WILL BE PER YEAR
अस्थायी रजिस्ट्रेशन में 1050 रुपए प्रतिवर्ष नवीनीकरण शुल्क जमा करना होता है।

I AM SENDING MY DOCUMENTS BY COURIER / REGISTERED / SPEED POST / OR BY E-MAIL . WITH ONE P. P.SIZE PHOTO D.O.B. CERTIFICATE / EDUCATIONAL / MEDICAL / EXPERIENCE CERTIFICATE —- ON RECEIVING MY DOCUMENTS PLEASE SEND ME MY CERTIFICATES/ PAPERS  WITH IN 10 DAYS 
मै अपने डाक्यूमेंट्स जिसमे एक फ़ोटो , जन्मतिथि प्रमाण पत्र के लिए हाई स्कूल की  मार्कशीट या प्रमाण पत्र  तथा अनुभव प्रमाण पत्र / शैक्षिक / मेडिकल योगयता के प्रमाणपत्रो की छायाप्रतियां भेज रहा हूँ।  कृपया हमारा रजिस्ट्रेशन प्रश्नप्रत्र आदि रजिस्टर्ड डाक या कोरिएर  से 10 दिन के अंदर भेजने का कष्ट करे-
SIGNATURE OF APPLICANT                             आवेदक के हस्ताक्षर
     

__________________________________________________________________________

             INDIAN MEDICAL BOARD NATUROPATHIC SYSTEM

                                   (NATUROPATHY YOGA PARA MEDICAL COLLEGE)

 COURSES & REGISTRATION IN CMO OFFICE

Naturopathy Courses-

1  Diploma Courses -The duration of the course is one to four years –.

1-D.N.S.[Diploma in Naturopathic System] Fee =Rs-25000/-

     2-C.M.S.- (NATUROPATHY) :-45000/-


-B.A.M.S.[Nat.]-3-BACHELOR OF ADVANCE-NATUROPATHIC MEDICAL SYSTEM–Duration-      Four years.Fee total fee=80,000/-



1) ND या DNS एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स का शुल्क 25000 रू ० /- .  
2) दिव्वर्षीय DNYS कोर्स का शुल्क 45 हजार रू ०/- 

DNYS कोर्स  तथा   स्थाई  रजिस्ट्रेसन सहित  कुल शुल्क  45000 /-रू०

 होगा।

3)  चार वर्षीय कोर्स  BAMS (Nat ) स्थाई  रजिस्ट्रेसन सहित  कुल शुल्क  80000 /-रू० होगा।



संपर्क हेतु

संपर्क हेतु


प्रमाण पत्र देखें

प्रमाण पत्र देखें

विशेष सूचना – किसी भी संस्था से प्रमाण पत्र प्राप्त करने से पहले ये अवश्य देख लें कि प्रमाण पत्र देने वाली संस्था ने प्रमाण पत्र मेंसरकार द्वारा रजिस्टर्ड एक्ट नम्बर तथा  अपने कार्यालय का पता छापा है या नहीं -1) यदि प्रमाण पत्रों में संस्था का पता अंकित नहीं है तो फिर जांच के समय आपको परेशानी हो सकती है 2 ) संस्था के पास क्या पिछले सभी वर्षों का रिकॉर्ड है तथा संस्था कम से कम 10 वर्ष पुरानी हो , 3 ) संस्था के डायरेक्टर से अवश्य पूँछ लें कि क्या हम आपके प्रमाण पत्रों को C M O  या पुलिस के उच्च अधिकारी जैसे – S. P / I . G / आदि  को दिखा सकते हैं , 4 ) क्या पुलिस / मीडिया / CMO / स्वास्थ्य विभाग या अन्य किसी जाँच अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराने पर क्या सत्यापन भेजेंगे। यदि उपरोक्त सभी बिन्दुओं पर कोई भी संस्था हाँ कर दे  तो आप उस संस्था से भी  प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं.
नोट :- हम अपनी संस्था द्वारा जारी प्रमाण पत्रों के प्रारूप यहाँ पर दे रहें हैं इन्हें देख लें संतुष्ट हो लें , सभी प्रमाण पत्र इसी प्रकार से हैं , फिर भी यदि किसी बिंदु पर कोई प्रशन करना है तो डायरेक्टर महोदय से फ़ोन पर  बात कर सकते हैं. सभी प्रमाण पत्र A /4 साइज़ में मोटे कागज़ में तथा 4 रंगों के स्याही से प्रिंटेड हैं।
SPECIAL INSTRUCTION :- BEFORE TAKING ANY CERTIFICATE FROM  ANY INSTITUTE U SEE –THE INSTITUTE , WHICH IS WORKING  ATLEAST 10 YEARS OLD &  HAVE COMPLETE RECORD , CAN SEND VERIFICATION ON BEING ANY ENQUIRY BY ANY EXCEUTIVE OF POLICE , MEDIA,  HEALTH DEPARTMENT AS –  CMO ,  DRUG INSPECTOR Etc. AND ALSO SEE IN THE CERTIFICATES THAT INSTITUTE HAD MAINTIONED INSTITUTE ADDRESS . &  ACT/ R.No. NUMBER ISSUED BY GOVERNEMT .
NOTE :- WE ARE SHOWING HERE – OUR CERTIFICATES WHICH R PROVIDED TO THE DOCTOR’S / STUDENT AFTER COMPLETING OF THE COURSE OR ISSUED ON EXPERIENCE BASE FILLING THE APPLICATION FORM . PLEASE SEE THE CERTIFICATES IF ANY POINT IS NOT BEING CLEAR PLEASE CONSULT TO THE DIRECTOR  ON PHONE. ALL THE CERTIFICATE  ARE PRINTED IN FOUR INKS , A-4 SIZE & IN THICK PAPER.

शुभकामनाये

शुभकामनाये

 img614img616 img615img819– : WISHES OF V.I.P. PERSONS :- 
Rastrapati Bhwan (New Delhi 110004)
Aug 20, 2007To,
The Director  IOSMS University Development Pariyojana,
I thank you for yor good wishes and kind sentiments expressed on the occasion of my assumption of office.
With Best wishes
Your Sinceirly
Pratibha Devisingh Patil



05.09.2007Dear  Dr. Mishra,I am expressing my heartly feeling to your well wishes.
Mo. Hamid Ansari
Voice President of India



15.06. 2009To Yogacharya Naresh Dev,
Thanks for your good wishes- With heartly well wishes.
Man Mohan Singh
Prime Minister
The Govt. of  India



21.10.1999Dear,Received your souvenir & memorandum Your Attempts are appreciable in the field of Alternative Medicines.With Best wishes
Lal Krishna Advani
Home Minister
New Delhi



28.05.2004Dear  Dr. N. Kumar Ji,Received your well wishes thanks we will receive power & directions from its with great feeling.
Shiv Raj V. Patil
Home Minister – India



15.10.2005DearDr. Naresh Ji,Your Medical organisation will create a programme to give benefit to the people specially who belonging in Rural and Urban Areas by Yaga Neturopathy & Alternative therapys.With Best wishes
Mulayam Singh Yadav
Cheif Minister (U.P.)



20.10.2003Dr. N. Mishra,Recived Your well wishes letter. Thank you very much. Please accept our greatings for Happy Dewali.
Rajveer Singh
Health Minister (U.P.)



26.06.2009Dear Dr. Naresh Mishra Ji,I also wish to have your co-operation for the continued pease , Harmony and sucess of our Nation.With Best Regards
S. Gandhi Selvan
Minister of State
For Health & Family Wellfare(Govt. of India)


20.10.2003Dear Shri Maharaj Ji,We are sending a greating of deepawali. We eill wait for your creative suggestion thanks for your well wishes.
B.S. Gangwar
State Health Minister
Homoeopathic & Ayurved System



Yogacharya Naresh Dev ji,
Hony. Governor of U.P. Sending well wishes to success of your international conferenceWith Best wishes
Hari Charan Prakesh
Special Secretary
Hony.Governor
Raj Bhawan Lucknow



For Yoga Training
Dr. Naresh Dev is going to Spain for to teach Yoga Traning.
Manish Kumar Sachchar
Sp. Working Officer of Rajya Minister
Govt of India



M.D. (AM),I have completed my MD(AM) course from your Board now I am working well & getting goodwil & honour. I have built my carrier in the altermedical field. A lot of thanks to the members & director of the Board.
Prof. Audino
Rome ITely
Marko



Dear Sir,I have completed Alternative Course & Registration from your Board. Now I feel very pleasure and working well I had got your address from the Councellor service of Indian Embassy.
Dr. G.B. Deen
Stanly Rose Hills, Mauritius



Course & registrationI had completed my course & Registration from the Board I am getting good success in service of humanity. A lot of thanks to Board Executive With Best wishes
Dr. Morengthem K.Singh
Imphal Manipur



Award & CourseI had completed the courses from The Moved IOSMS University and obtained The Sewa Chakra & The Gold medal Award in the Inter National conference by Chief guest I feel great pleasure.
Dr. B.M. Jony
Juna Garh Gujrat



Medical Tranning CentreWe have taken affiliation from the moved IOSMS University We are running the courses in alternative therapies successfully in our cricle. The best wishes for executive and staff.
Dr. Dwivedi
Shivani Alternative Paramedical College Shahdol (M.P.)



I had completed CMSED Course from this organisation and taken registration. I am practing well in the section of Primary Health services.
Thanks
Dr. Vipul Kumar Haldar
Kakri Ghat, Almorah(U.K.)
VERIFICATION OF THE INSTITUTE
Verification of the Affiliated Institute “SULTANPUR  Naturopathic yoga paramedical College”  has been Send to the Superintendent of Police, SULTANPUR U.P.
(Vide No. 2306 of the S.P. Office Date 27/05/2005)

VERIFICATION OF DNYS CERTIFICATE
Send- Verification of DNYS Certificate of Dr. T.Srinivas (KARNATAKA)to Sub Inspector of Police, Bangalore (KARNATAKA).
(Ref- 360/09/dated 27/10/2009)

VERIFICATION OF CMS CERTIFICATE
Send- Verification of CMS Certificate of Dr. Narain Thapa. To, Administrative Officer Council for Technical Education & Vocational Training Govt. of NEPAL
(Vide- Letter No. 1136/23 Dec 2007)

VERIFICATION OF DMLT CERTIFICATE
Send- Verification – To The Director General Medical Health family Welfare Services U.K.
(Vide No. MF/LT/EXAM/02/2007/7069 Date 3 April 2007)

FOR LEGISLATION
An Application Moved to Rajya Sabha Secretariat (Parliament of India ) To Recognize CMS Training course To, Shri G.C.Miglani Director Rajya sabha Secretariat New Delhi 110001
(Vide File No.RS6 (1)/2004-COM II Date 26 Feb. 2005)

FOR-CMS TRAINING TO THE CENTRAL GOVT.
Wrote about the Diploma course of CMS Doctor with a list of 100 Medicines based on Essential Drugs for primary Health Care Published by world Health Organization
To,
Hony Gulam Nabi Azad
Health Minster Govt. of India
(Date 11 March 2010)

Send- Information’s about Alternative Systems and Activities of Indian Medical Board (Alternative System)
To The Registrar
Bharjiya Chikitsa Parishad
Uttar Pradesh Lucknow U.P.
Letter No. N/1BM/03/2002 March 2002

Send The Copy of Resolution and Which was passed in International conference
To All Ministers,
M.P./MLAs Including Hony Governor
Chief Minister, Prime Minister of State & Central Govt. 22 Feb. 1999

Give Well Wishes and Pray to Establish a University for Alternative Medical Studies.
To Shri H.P Kumar,
Director General of Health UP Govt. Lckonow
17 Oct. 2003
Copy To-
1. Chief Minister U.P.
2. Health Minister Govt. of India
3. Medical Council of India

Wrote For Recognition of New Systems of Medicines-
Draft Bill 2005
Shri Ram Dasa
To, Health Minister Govt. of India
Vide No NYP/260/2005 Dated 20 Dec 2005

Move
An Application
For Registration OR Enlistment of the Institute Reffering.
Writ No 820 of 2002 Dated 15/03/2004 in Honor of High Court Judgement
To,  The Chief Secretary Medical & Health U.P. Govt. Lucknow
(Vide No. EE 709039325 IN) 24/04/2004 )

Send A Resolution to Health Minister to open GovtAlternative Medical Colleges And to make law for Alternative medical Practitioners.
To,  Hony. Shri C.P.Thakur Health Minister
The Govt. of India
Vide No. PR No.3498

Wrote & Request-
Permit to Setup a Deemed University of Alternative therapies to IMBAS.
To,  The Director University Grant Commission (UGC) New Delhi
(Vide File No3783/9May2002).

 Well Wishes
Send- Well wishes to the chief Judge of Hony. Supreme Court Hoping that. The CMS Diploma holders will get Proper Protection and Judgment Under your direction.
To,
Hony. Shri Ramesh Chand Gulati
The Chief Judge
The Supreme Court of India
2 June 2004.

Ask- The Direction
For The Government- Registration of yoga & Naturopathic Doctors/Practitioners
To,  Registrar Bhartiya Chikita Parishad 7 Lal Bagh. Lucknow U.P.
Ref. No (NYPC/SAR. KATYA./52/12/2004 )
To Send Information About MD.(Alt.) Course

In Verification of MD(Alt) Certificate By CMO  Ghazipur.
Send-The Verification of MD (Alt) Certificate and other informations about Alternative Therapies & Judgements given by Hony. High Court & Hony. Supreme Court.
Copy To
1.CMO-Ghazipur
2. Registrar- Bhartiya Chikitsa Parishad
3. Registrar State Medical Faculty
4. Registrar U.P. Health Services Govt. of U.P.

Ask For- Affiliation & Registration
Ask The Direction- for talking Affiliation & Inquiry about the Registration of  Yoga & Naturopathic Practitioners/Doctors.
To,
The Registrar Ayurved Yog, Naturopathic,
Unani , Siddha Homoeopathy
Department Health & Family New Delhi Govt. of India.
(Ref. NYPC/Govt./JOB/12.04) 14Dec.2004)

Our Attempt Appreciated
Our Attempt Are Appreciated under IEC by Health Ministry.
Vide File No. (U-12019/24/2005-IEC(Pt.)
Govt. of India Ministry of Health & Family Welfare Ayush Department.

File To Setup- An University
An Application File is moved for to set up An University under FCR Act. in the 
Home Ministry

Received R.L. Feb.26, 2007
(Vide File No. II 2102/94(0759-01) 2006 )
Govt. of India /Bharat Sarkar Ministry of Homoeaffairs New Delhi 110011

सत्यापन

सत्यापन

img326img860  img838 VERIFICATION OF THE INSTITUTE
Verification of the Affiliated Institute “SULTANPUR  Naturopathic yoga paramedical College”  has been Send to the Superintendent of Police, SULTANPUR U.P.
(Vide No. 2306 of the S.P. Office Date 27/05/2005)

VERIFICATION OF DNYS CERTIFICATE
Send- Verification of DNYS Certificate of Dr. T.Srinivas (KARNATAKA)to Sub Inspector of Police, Bangalore (KARNATAKA).
(Ref- 360/09/dated 27/10/2009)

VERIFICATION OF CMS CERTIFICATE
Send- Verification of CMS Certificate of Dr. Narain Thapa. To, Administrative Officer Council for Technical Education & Vocational Training Govt. of NEPAL
(Vide- Letter No. 1136/23 Dec 2007)

VERIFICATION OF DMLT CERTIFICATE
Send- Verification – To The Director General Medical Health family Welfare Services U.K.
(Vide No. MF/LT/EXAM/02/2007/7069 Date 3 April 2007)

FOR LEGISLATION
An Application Moved to Rajya Sabha Secretariat (Parliament of India ) To Recognize CMS Training course To, Shri G.C.Miglani Director Rajya sabha Secretariat New Delhi 110001
(Vide File No.RS6 (1)/2004-COM II Date 26 Feb. 2005)

FOR-CMS TRAINING TO THE CENTRAL GOVT.
Wrote about the Diploma course of CMS Doctor with a list of 100 Medicines based on Essential Drugs for primary Health Care Published by world Health Organization
To,
Hony Gulam Nabi Azad
Health Minster Govt. of India
(Date 11 March 2010)

Send- Information’s about Alternative Systems and Activities of Indian Medical Board (Alternative System)
To The Registrar
Bharjiya Chikitsa Parishad
Uttar Pradesh Lucknow U.P.
Letter No. N/1BM/03/2002 March 2002

Send The Copy of Resolution and Which was passed in International conference
To All Ministers,
M.P./MLAs Including Hony Governor
Chief Minister, Prime Minister of State & Central Govt. 22 Feb. 1999

Give Well Wishes and Pray to Establish a University for Alternative Medical Studies.
To Shri H.P Kumar,
Director General of Health UP Govt. Lckonow
17 Oct. 2003
Copy To-
1. Chief Minister U.P.
2. Health Minister Govt. of India
3. Medical Council of India

Wrote For Recognition of New Systems of Medicines-
Draft Bill 2005
Shri Ram Dasa
To, Health Minister Govt. of India
Vide No NYP/260/2005 Dated 20 Dec 2005

Move
An Application
For Registration OR Enlistment of the Institute Reffering.
Writ No 820 of 2002 Dated 15/03/2004 in Honor of High Court Judgement
To,  The Chief Secretary Medical & Health U.P. Govt. Lucknow
(Vide No. EE 709039325 IN) 24/04/2004 )

Send A Resolution to Health Minister to open GovtAlternative Medical Colleges And to make law for Alternative medical Practitioners.
To,  Hony. Shri C.P.Thakur Health Minister
The Govt. of India
Vide No. PR No.3498

Wrote & Request-
Permit to Setup a Deemed University of Alternative therapies to IMBAS.
To,  The Director University Grant Commission (UGC) New Delhi
(Vide File No3783/9May2002).

 Well Wishes
Send- Well wishes to the chief Judge of Hony. Supreme Court Hoping that. The CMS Diploma holders will get Proper Protection and Judgment Under your direction.
To,
Hony. Shri Ramesh Chand Gulati
The Chief Judge
The Supreme Court of India
2 June 2004.

Ask- The Direction
For The Government- Registration of yoga & Naturopathic Doctors/Practitioners
To,  Registrar Bhartiya Chikita Parishad 7 Lal Bagh. Lucknow U.P.
Ref. No (NYPC/SAR. KATYA./52/12/2004 )
To Send Information About MD.(Alt.) Course

In Verification of MD(Alt) Certificate By CMO  Ghazipur.
Send-The Verification of MD (Alt) Certificate and other informations about Alternative Therapies & Judgements given by Hony. High Court & Hony. Supreme Court.
Copy To
1.CMO-Ghazipur
2. Registrar- Bhartiya Chikitsa Parishad
3. Registrar State Medical Faculty
4. Registrar U.P. Health Services Govt. of U.P.

Ask For- Affiliation & Registration
Ask The Direction- for talking Affiliation & Inquiry about the Registration of  Yoga & Naturopathic Practitioners/Doctors.
To,
The Registrar Ayurved Yog, Naturopathic,
Unani , Siddha Homoeopathy
Department Health & Family New Delhi Govt. of India.
(Ref. NYPC/Govt./JOB/12.04) 14Dec.2004)

Our Attempt Appreciated
Our Attempt Are Appreciated under IEC by Health Ministry.
Vide File No. (U-12019/24/2005-IEC(Pt.)
Govt. of India Ministry of Health & Family Welfare Ayush Department.

File To Setup- An University
An Application File is moved for to set up An University under FCR Act. in the 
Home Ministry

Received R.L. Feb.26, 2007
(Vide File No. II 2102/94(0759-01) 2006 )
Govt. of India /Bharat Sarkar Ministry of Homoeaffairs New Delhi 110011
img861
img836img837img862

C.M.S.  कोर्स के प्रमाण पत्र जारी करने के तथा संस्था से सम्बंधित प्रपत्रों  के सत्यापन के सम्बन्ध में    -
इस सम्बन्ध मे सहारनपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने cms  कोर्स और संस्था के सत्यापन के सम्बन्ध मे जानकारी मांगी है संस्था द्वारा cmo  महोदय को निम्न जानकारी प्रेषित कर दी गयी है तथा इसकी एक एक प्रति

1-  माननीय श्री नरेंद्र  मोदी  प्रधानमंत्री                5- परिवार कल्याण मंत्रालय लखनऊ
2- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ,स्वास्थ्य मंत्रालय          6- भारतीय  चिकित्सा परिषद  उत्तर प्रदेश
3- स्टेट मेडिकल फैकल्टी उत्तर प्रदेश                    7-   समस्त जिलो के मुख्य चिकित्सा अधिकारी
4- चिकित्सा मंत्रालय लखनऊ                       8- शिवम इन्सीट्यूट ऑफ  मेडिकल & हेल्थ साइंस नागल सहारनपुर
को भेज  दी गयी है। हमारी संस्था के लीगल एडवाइजर श्री एम० रंजन०एडवोकेट हाई कोर्ट, ने सहारनपुर जिले के cmo  महोदय से जन सूचना अधिकार   अधिनियम 2005 के तहत पूँछा  है कि माननीय  सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध आप द्वारा या आपके कार्यालय द्वारा क्या ऐसा कोई आदेश पारित किया गया है जिसमे cms डिप्लोमा धारी चिकित्स्को को प्राथमिक चिकित्सा सेवा के लिए रोका गया है यदि हा तो सही सूचना के साथ ऑडर की प्रतिलिपि निर्धारित अवधि मे उपलब्ध कराने  का कष्ट करे -क्यों की माननीय  सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक निर्णय मे कहा  है कि cms  डिप्लोमा धारी चिकित्सक संक्रामक रोगो सहित सभी रोगो का उपचार कर सकते है अपने मरीजों को मेडिकल प्रमाण पत्र दे सकते है —-अभी तक इस सम्बन्ध मे cmo महोदय द्वारा हमे कोई सूचना प्राप्त नही हुई है। –इसी प्रकार हर जिले के माननीय cmo  महोदय को लिखा जा रहा है -

प्रेषक-
एस0 के0 तिवारी (एडवोकेट)
C/O एम रंजन एडवोकेट एंड एसोसिएट्स हाईकोर्ट
लीगल एडवाइजर- इंडियन कॉउंसिल ऑफ़ मेडिको टेक्नीकल्स एंड हेल्थ केयर
एच -1099 सत्यम विहार  कल्यानपुर,
कानपुर 208017 (उत्तर प्रदेश)

सेवा में,                                                                                          दिंनाक :-21/10/2014
श्रीमान मुख्य चिकित्सा अधिकारी  ,                                             पत्रांक :-  OCT/GOVT./ENQ./CMO/271/2014
जिला-सहारनपुर 
उत्तर प्रदेश 
विषय- C.M.S.E.D  कोर्स के प्रमाण पत्र जारी करने के तथा संस्था सेसम्बंधित प्रपत्रों  के सम्बन्ध में    –
माननीय महोदय  ,
आप द्वारा प्रेषित पत्र -पत्रांक :मुख्य चिकित्सा अधिकारी /सत्यापन /2014 /1134 – दिंनाक 9/अक्टूबर  /2014 – हमारी  संस्था से मान्य  परीक्षा केंद्र – शिवम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एंड हेल्थ साइंस  के संचालक डॉ0 राजेश शर्मा के माध्यम से दिंनाक १७ /१० /२०१४ –  को प्राप्त हुआ है । बहुत- बहुत धन्यवाद  ।
कृपया जांच के सम्बन्ध में निम्न तथ्यों का अवलोकन करे –
(1)यह कि संस्था इंडियन कॉउंसिल ऑफ़ मेडिको टेक्निकY एंड हेल्थ केयर”, जन स्वास्थ्य शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित है  जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सोसाइटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम 21,1860 – के अंतर्गत रजिस्टर्ड तथा भारत सरकार के ट्रस्ट रजिस्ट्रेशन अधिनियम १८८२ के अंतर्गत – साईं मंदिर चैरिटेबल मिशन ट्रस्ट द्वारा संरक्षित है। तथा वर्ष 1987  से वैकल्पिक चिकित्सा और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा के  क्षेत्र में ही कार्य कर रही है, तथा विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों में प्रचार एवं प्रसार प्रशिक्षण देने हेतु विधि मान्य इकाई है । देखें संलग्नक:- 1-3.
(2) यह कि हमारे मुवक्किल डॉ0 नरेश मिश्रा जो जन स्वास्थ्य शिक्षण संस्थान के अध्य्क्ष हैं और संस्था द्वारा संचालित इंडियन कॉउंसिल ऑफ़ मेडिको टेक्नीकल्स एंड हेल्थ केयर के डायरेक्टर हैं संस्था का पूर्व में कार्यालय जी0 टी0 रोड , चौबेपुर- कानपुर – 209203 (देहात) उत्तर प्रदेश में था जो सरकारी अभिलेखों में दर्ज है ,  वर्तमान  में कार्यालय  का पता – एच 1099 सत्यम विहार कल्यानपुर कानपुर 208017 उत्तर प्रदेश है ।

(3) यह कि संस्था अपने उद्देश्य – विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों में प्रचार प्रसारकरना एवं प्रशिक्षण देना – के अंतर्गत- वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों यथा योगा, नेचुरोपैथी और प्राथमिक चिकित्सा सेवा के लिए- विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के लिए मान्य औषधियों में केवल अनुभवी चिकित्सकों – इच्छुक अभ्यर्थियों को नामित  कर प्रशिक्षण देने का कार्य पूर्ण करती हैं।
(4) यह कि- इच्छुक अभ्यर्थियों को प्राथमिक चिकित्सा और वैकल्पिक चिकित्सा में प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त ही डिप्लोमा के रूप में प्रमाण पत्र / सर्टिफिकेट निर्गत किये जाते हैं, तथा कोर्स उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को संस्था से सम्ब)  प्रशिक्षण केन्द्रो में प्रत्यक्ष कर्माभ्यास कराया जाता है ,  और प्राथमिक चिकित्सा के लिए  संगठन में सदस्य के रूप निबंधित किया जाता है। जब तक कि सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जाती है ।
(5) यह कि इच्छुक अभ्यर्थियों से तात्पर्य है कि अभ्यर्थी को वैकल्पिक चिकित्सा / सी0.एम0.एस0./सी0.एम0.एस0.ई0.डी0.                                                                          आदि के  कोर्सेज तथा संस्था की मान्यता सम्बन्धी सभी सत्य और सही जानकारी प्रॉस्पेक्टस से तथा मौखिक रूप से दे दी जाती है  इसके बादभी यदि अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए सहमत होता है तब उसे प्राथमिक चिकित्सा और वैकल्पिकचिकित्सा में प्रशिक्षण कार्य  पूर्ण कराया जाता है. और इस तथ्य का प्रमाण पत्रों में भी स्प’V उल्लेख  किया जाता है।
(6) यह कि संस्था द्वारा सरकारी मान्यता सम्बन्धी  किसी प्रकार का कोई झूठा दावा  नहीं किया जाता है और न ही किसी ऐसे कोर्सेस का संचालन किया जाता  है जिनका  संचालन सरकार द्वारा किया जाता है जैसे एलोपैथी में एम0.बी0.बी0.एस0. आयुर्वेद में बी0 ए0 एम0 एस0 आदि तथा कोई ऐसा विज्ञापन भी नहीं दिया जाता है जिससे जनमानस में भ्रामक सन्देश जाये।
(7) यह कि हमारी संस्था- मेडिकल कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया एक्ट 1956 का उल्लंघन करने की पक्षधर नहीं है न हीं संस्था उल्लंघन करती है न भविष्य में करेगी । तथा संस्था किसी अन्य संस्था, व्यक्ति या संगठन को उल्लंघन करने का न तो प्रोत्साहन देती है और न ही समर्थन करती है – संस्था केवल वैकल्पिक चिकित्सा एवं प्राथमिक चिकित्सा के क्षेत्र में ही कार्य करती है ।
(8) यह  कि संस्था अपने मौलिक अधिकारों के अंतर्गत प्राथमिक चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यरत अनुभवी चिकित्सकों , स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा सी एम एस डिप्लोमा धारी चिकित्सकों का रजिस्ट्रेशन करतh है जो संस्था के संगठन के सदस्य के रूप में नामित होते है और संस्था द्वारा , इनको – इनके मौलिक अधिकारों के लिए संरक्षण दिया जाता है और यदि कोई सी0एम0एस0 डिप्लोमाधारी प्राथमिक चिकित्सक अपनी लिमिटेशन के बाहर कार्य करता है तो उसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार है संस्था उसके लिए उत्तरदायी नहीं है
(9) यह कि संस्था द्वारा किया गया रजिस्ट्रेशन सरकारी रजिस्ट्रेशन नहीं होता है और न ही मेडिकल कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया के रजिस्ट्रेशन की तरह सरकारी मान्यता नहीं रखता है तथा किसी को भी चिकित्सा कार्य करने का अधिकार भी नहीं प्रदान करता है सूP; हो कि सी0 एम0 एस0 डिप्लोमाधारी चिकित्सकों को चिकित्सा कार्य का अधिकार माननीय सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया ने दिया है जो सभी संस्थाओं संगठन, व्यक्ति , समाज , राज्य सरकारों तथा केंद्र सरकार – सभी के लिए सम्मानीय है अनुकरणीय है।
(10) यह कि प्राथमिक चिकित्सा सेवा के लिए मेडिकल कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया (M.C.I)/और भारतीय चिकित्सा परिषद में रजिस्ट्रेशन नहीं होता है क्यों कि प्राथमिक चिकित्सा  सेवा के  लिए सरकारी रजिस्ट्रेशन का प्राविधान नहीं है । ऐसे चिकित्सकों dk सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जाना है पूर्व में भी सरकार द्वारा सरकारी रजिस्ट्रेशन जारी किये गए थे . जब सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन जारी किया जायेंगे, तब हमारी संस्था ऐसे रजिस्टर्ड प्राथमिक चिकित्सकों को सरकारी रजिस्ट्रेशन दिलाने में सहायता व मार्गदर्शन करेगी ।
(11) यह कि हमारी संस्था झोलाछाप डॉक्टरों की पक्षधर नहीं है किन्तु जनसँख्या (1 अरब 25 करोड़ से ऊपर) और योग्य चिकित्सकों की कमी (लगभग 8 लाख) के अनुपात को देखते हुए 5 -10 वर्ष के अनुभवी चिकित्सकों को उनके ज्ञान में सुधार लाने हेतु प्रशिक्षित करने का कार्य कर – हमारी संस्था द्वारा उन्हें प्राथमिक चिकित्सा सेवा  के लिए योग्य बनाया जाता है यद्यपि यह कार्य सरकार द्वारा किया जाना चाहिये। और सरकार द्वारा विचाराधीन भी है।  देखें संलग्नक: – 6.
(12) यह कि संस्था समय समय पर शासन / प्रशाशन से इस बात की मांग करती है/ करती रही है कि अनुभवी चिकित्सको को सरकारी संरक्षण देकर प्रशिक्षित किया जाये – वर्त्तमान में -केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री माननीय डॉ हर्ष वर्धन द्वारा इस तरह के कदम उठाये गए हैं। देखें संलग्नक:-7.
(13) यह कि माननीय उच्च न्यायालय की अवमानना याचिका स० 820 ऑफ़ 2004 के निर्देश. के सम्मान व समयबद्ध अनुपालन के सम्बन्ध में – संस्था द्वारा माननीय प्रमुख सचिव - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश लखनऊ को संस्था का प्रतिवेदन पत्र दो प्रतियों में अपने हाई कोर्ट के लीगल एडवाइजर से प्रमाणित करा कर दिंनाक 22-04-2014 को भेजा जा चुका है। तथा उसकी एक एक प्रति सी0एम0ओ0 कार्यालय को भेजी गयी थी। तथा एक एक प्रति मुख्य न्यायाधीश तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी गयी थी । देखें संलग्नक:-4 , 5.
(14) यह कि आज के विकसित समय में कोई सी0 एम0 एस0 डिप्लोमा धारक प्राथमिक चिकित्सक जमीन पर – टाट ,बोरा बिछाकर प्राथमिक चिकित्सा की सेवाएं नहीं देगा और न ही गली – गली घूम घूम कर बोलेगा कि प्राथमिक चिकित्सा की सेवाएं ले लो , कम से कम एक कमरे में एक कुर्सी एक मेज, दो बेंच और एक दो छोटे तखत डालकर बैठेगा A ,sls lh0,e0,l0 fMIyksek gksYMj izkFkfed चिकित्सक dks >ksyk Nki MkDVj dg dj mls viekfur djuk U;k; lxar ugh gSA D;kss कि ;kstuk vk;ksx dh अध्यक्षा Jh erh gkfenk csxe vkSj ekuuh; lqizhe dksVZ us bUgs >ksyk Nki MkDVj u ekudj cfYd fMIyksek gksYMj क्वालीफाइड izkFkfed चिकित्सक ekuk gSA
(15) यह कि हमारी संस्था ऐसे सभी सी0एम0एस0 डिप्लोमाधारी प्राथमिक चिकित्सको की आजीविका और सम्मान की रक्षा करने के लिए तथा उन्हें न्याय दिलाने हेतु एवं उनके लिए क़ानूनी संघर्ष करने के कटिबद्ध है समर्पित है
(16) यहकि सी0एम0एस0 धारक प्राथमिक चिकित्सक को प्रताड़ित करना या उन पर फ़र्ज़ी डॉक्टर का अभियोग लगाना उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन , मानहानि और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की अवहेलना करना तथा अवमानना (कंटेम्प्ट ऑफ़ कोर्ट) है इस  तथ्य पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है
(17) यह कि फ़र्ज़ी डॉक्टर वह डॉक्टर है – जो नाम के साथ बोर्ड पर एम0बी0बी0एस या बी0ए0एम0एस लिखता है और कोई डिग्री कोर्स पास नहीं है। या जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी के प्रमाण पत्र दिखाता है और वे प्रमाण पत्र सम्बंधित कॉलेज या यूनिवर्सिटी में रिकार्डेड नहीं है।
(18) यह कि इसी प्रकार झोलाछाप डॉक्टर वह डॉक्टर है जो कक्षा 5- 8 या 10 भी पास नहीं है और न ही कही से कोई डिप्लोमा या प्रशिक्षण लिया  है और क्लिनिक खोल कर उपचार कर रहा है ऐसे चिकित्सकों पर कार्यवाही करना सर्वथा उचित है और इसे रोका जाना चाहिए
(19) यह कि सी0एम0एस0 डिप्लोमा धारी प्राथमिक चिकित्सक और डिग्रीधारी एम0बी0बी0एस डॉक्टर्स में प्रमुख अंतर यह है कि एम0बी0बी0एस डॉक्टर – सर्जरी करता है , रेडिएशन थेरेपी करता है , ब्लड ट्रांस फ्यूजन करता है , आई0सी0यू0 /वेंटीलेटर अटेंड करता  है ,  वेलफिनिश्ड क्लीनिक /हॉस्पिटल खोलता है *  जब कि सी0एम0एस0 डिप्लोमाधारक ऐसा कुछ भी नहीं कर सकता है ।वह केवल जुखाम, बुखार,खांसी आदि सामkन्य बhमारियो का प्राथमिक उपचार वि”o स्वास्थय संगठन द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के लिए मान्य दवाओं से करता है। औरयदि कोई सी0एम0एस0 डिप्लोमाधारी चिकित्सक अपनी लिमिटेशन के बाहर कार्य करता है तो उसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार है संस्था उसके लिए उत्तरदायी नहीं है
(20) यह कि इससे पूर्व भी कई जिलो के माननीय वरिष्ट पुलिस अधिकारी जैसे सुल्तानपुर पत्रांक स0 रल 711491-8749/410 Date 4-03-2005 बंगलोर REF CIMS NO 360/09/27/10/2007)  फ़िरोज़ाबाद ज़िले के माननीय सेशन जज पत्रांक स0 (र -२१८९/15.09.2011)- Case of  ३१/३ Pet No .1699/०९ तथा कई ज़िलों के माननीय C.M.O महोदय द्वारा संस्था के अभिलेखों या संस्था द्वारा जारी प्रमाण पत्रों के सम्बन्ध में जांच आंख्या मांगी जा चुकी है तथा उसकी प्रति भारतीय चिकित्सा परिषद  ७ लाल बाग़ लखनऊ उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य सेवाएं एवं उत्तर प्रदेश  स्टटे मेडिकल फैकल्टी को प्रति भेजने के लिए लिखा गया था जिनमे से प्रमुख है सी0 एम0 ओ0 विजनौर पत्रांक संख्या –  क्यू0 सी0 – 2001/4306 ) , सी0 एम0 ओ0 ग़ाज़ीपुर (पत्रांक स0 मो चि/सत्यापन 2004-05/2978/20/08/2004) , सी0 एम0 ओ0 गोंडा (पत्रांक स0 शिक्षा जाँच 09-96/2-7/10/2009),  सी0 एम0 ओ0 कन्नौज  (पत्रांक स0 मु0 चि0 अ0/सत्यापन 2011/1299/9-9-2011)  आदि आदि । पूर्व में  भी 1987 से जहाँ जहाँ से जांच आंख्या मांगी गयी , संस्था द्वारा सही सही सत्य जानकारी प्रमाणित प्रपत्रों सहित अपने हाई कोर्ट के लीगल एडवाइजर से प्रमाणित कराकर भेजी जा चुकी है।इसी प्रकार संस्था से प्रशिक्षित नैचुरोपैथिक चिकित्सकों का १५-२० जिलों के माननीय सी0 एम0 ओ0 महोदय ने अपने यहाँ से रजिस्ट्रेशन  प्रमाण पत्र जारी किये हैं। जिनमे  से प्रमुख है गोरखपुर , इलाहाबाद , मिर्ज़ापुर, संतकबीरनगर , झाँसी ,  सीतापुर , प्रतापगढ़ आदि आदि –

(21) यह कि  उपरोक्त में या संस्था के सम्बन्ध में अन्य कोई जानकारी चाहते हैं तो निसंकोच लिखे तथा आप अपना मार्गदर्शन , सुझाव , विचार हमे अवश्य भेजें। जिससे देश की गरीब जनता एवं पीड़ित मानवता को प्राथमिक चिकित्सा की सुविधाएँ और बेहतर ढंग से मिल सके ।  आपके सुझावों ,  विचारों और मार्गदर्शन को अपना कर सरकार का सहयोग लेते हुए, संस्था के कार्यक्रमों को कुछ और अच्छे ढंग से प्रतिपादित / क्रियान्वित कर सकें।

आदर सहित ।


शुभेक्क्षु :-
एस  के तिवारी (एडवोकेट)

जाँच के समय

जाँच के समय

यदि आप ने हमारी संस्था से सी ० एम ० एस ० / सी०एम०एस० ई०डी० कोर्स एलोपैथी /आयुर्वेद /होम्योपैथी /डेंटल या नर्सिंग में कोर्स किया है या करना  चाहते  है या प्रेक्टिश कर रहे है उस समय यदि कोई जाँच अधिकारी तुम्हारे चिकित्सालय मे जाँच के लिए  आता है तो डरने की कोई आवश्यकता  नही है जाँच अधिकारी का सम्मान करे आदर पूर्वक मधुर वचन बोलते हुए संस्था  द्वारा दिए सभी पेपर्स जैसे दोनों वर्ष  की मार्कशीट ,प्रमाण पत्र ,रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र दिखाए तथा साथ मे सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की कॉपी विशव स्वास्थ्य संगठन (W ० H ० 0 ० )द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के लिए मान्य 125 दवाओ की सूची तथा जाँच अधिकारी के नाम दिया गया एक पत्र आप को सस्था द्वारा दिया जायेगा जाँच अधिकारी संस्था द्वारा  देय पत्र पढ़ने के बाद आपके प्राथमिक चिकित्सा के कार्य मे बाधा नही पहुचायेंगे -जाँच अधिकारी महोदय का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए अपना कार्य करे अपनी प्रेक्टिश (आजीवका )और समाज मे अपने अर्जित सम्मान की रक्षा करे /जाँच अधिकारी को दिए जाने वाले पत्र की प्रति इस प्रकार है -
img721img807